Saturday, October 1, 2016

चोर की दाढ़ी में तिनका

Image result for smiley

 चोर की दाढ़ी में तिनका

मुस्कुराईये कि आप फेसबुक पर हैं। गुनगुनाईये कि आप फेसबुक पर हैं। कुछ हसीन लम्हे कुछ चंचल शोखियाँ। कहीं नखरा। कहीं गुमानियाँ। एक सपना जो जीवन को हसीन बना रहा है। कहीं ख्वाब जगा रहा हैं। कहीं दिल सुलगता है. कहीं आग जलती है तो रोटियां भी सिकती हैं। जिंदगी तेरे बिना कुछ भी नहीं .... दुनियाँ इतनी हसीन होगी कभी सोचा न था। एक नशा जो नशा बनकर होश उडाता है तो कहीं होश जगाता है। देखा जाये तो यह चोर है दिल का चोर। जो आपका चैन लूटकर खुद चैन की साँस ले रहा है। एक ऐसा चोर जिसकी दाढ़ी में तिनका भी है। कहीं चोर की दाढ़ी में कहीं तिनका तो नहीं !

आज शर्मा जी आज सुबह से छत को नापने में लगे हुए थे। कदमों की मार से छत बेहाल थी। शर्मा जी के हाल - बेहाल होने के कारन का यों तो यो पता नहीं था। किन्तु शर्मा जी की पत्नी की जासूसी निगाहें कुछ ज्यादा की गोल घूम रही थी। दिमाग ताड़ गया था दिल में कहीं आग सुलग रही है। कहीं कुछ खिचड़ी पकी है। नहीं तो पूरी दाल ही काली है। आग में घी तो डाला तो स्वयं के हाथ जलने का भय था। किन्तु पत्नी जी ने शर्मा जी के पेट की आग बुझाकर उसे रबड़ी बनाने का मन जरूर बना लिया था। नहीं तो यह आग उन्हें भी झुलझा सकती थी। रसोई से भजिये तलने की खुशबु बड़ी बड़ी उड़ाने भर रही थी। पड़ोस के वर्मा जी की नाक कुत्ते की तरह उस खुशबु के पीछे लग गयी। आज सुबह से छत नापने की आवाज से सारे कमरों में जैसे तबले की थाप सरगम बजा रही थी। तिस पर रसोई से शर्मा जी की पत्नी की गुनगुनाहट अपना हाल खुशबु के संग भेजकर जैसे सीने पर नश्तर चला रही हो !
पड़ोस के वर्मा जी से रहा नहीं गया तो पूछ बैठे - क्या हुआ शर्मा जी। क्यों बेचारी छत पर मूंग दल रहे हो। भाभी जी कुछ खास तैयारी कर रही हैं। जाओ भाई , मजे करो। हो सके तो एक प्लेट हमें भी धीरे से सरका देना। ससुरी जबान से रहा नहीं जा रहा है।
शर्मा जी -- क्यों मन में कोई लड्डू फूट रहा है। लड्डू न हुआ जैसे कोई बम हुआ। यह आग तुम्हारी ही लगायी हुई थी। तुम्हारी लार टपक रही है। अरे भागवान की नज़रे किसी पुलिस वाले की दी हुई जागीर है। झट रपट लेने लगेगीं। 
वर्मा – काहे का हुआ? काहे लाल पीले हो रहे हो. आज किसी से बात नहीं हुई का? जाओ तनिक एक दो लाइन छाप दो. सब्र मूड अच्छा हो जायेगा। हमरा साथी फेसबुक है ना!

शर्मा जी --- बस करो नामाकुल! काहे इस बुढापे में तारे दिखा रहे हो। अरे तुमने भरी जवानी का फोटो लगाकर हमें अपने दिन याद दिला दिए। तो हमने भी दिल को जवान कर लिया।

वर्मा जी – तो क्या हुआ। जिंदगी अंतिम साँस तक जिओ। दिल जवान तो हम जवान।
शर्मा – अरे साँस वांस छोडो। हमारी तो साँस निकलना बाकी है। सुनने में है कि फेसबुक की सारी चाट और मसाला ओपन हो जायेगा। वैसे भी राज कब था? मसाले का आनंद लेने हेतु कई सिपाई मिसाइल के साथ तैयार है। कई कारावास में जाने के भय में गुम है। चोर की दाढ़ी में तिनका। अब क्या होगा कालिया। सबको चाट की प्लेट हाथ में थमा दी जाएगी तब खूब खाना। ससुरी चटोरी जबान।
वर्मा – हमें कालिया बोला भक .....हुन्न्न ! ऐसा क्या किया जो दुम दबाकर भाग रहे हो। जरुर कुछ घोटाला किया होगा। तुम्हरे साथ हमरी की नाक ख़राब हो जाएगी। किसने कहा था इधर उधर मुँह मारो। जीभ लपलपाओ !

शर्मा – बस भी करो। जाओ जाओ ........ बड़े आये ब्रेड पर मख्खन लगाकर खाने ! ऐसा कुछ नहीं कहा। दो शब्द प्रेम की जलेबी खा ली तो जुर्म हो गया।

वर्मा – तनिक उम्र का तो ख्याल रखा होता। दुनिया गोल है। अब भजिये खा लो। अच्छे से तल गए होंगे।

शर्मा जी -- जैसे ठन्डे पानी से नहाकर बाहर आयें हो। का करें पत्नी शेरनी की तरह खूंखार दहाड़ मारती है। दूर से बैठकर जलेबी खा ली, तो शुगर की बीमारी भी इस फेसबुकियो को लग गयी है।

किन्तु हम का करे फेसबुक ही तो कहत रहा – कि अँखियों से गोली मारो। जब भी खोलो ससुरा भक से कहता था –
अपने मन की कुछ बात लिखो। आपकी यादेँ है। कुछ कहो सो हमने कह दिया।
हमरे देश में यही होता है। कोई बार बार कहे कुछ लिखो। कुछ कहो। तो मान रखना पड़ता है. हमने भी उसका मान रखा। इसमें हमरी का गलती है। हमें बचपन से यही सिखाया गया है सबका मान करो। सो हमने कर दिया। अब दिल उमंगों से भर गया तो हम झूठ थोड़े ही बोलेंगे। झूठ बोलना पाप होता है। हमने पाप थोड़े ही किया है। मासूम से बच्चे का दिल है। अब चोर सिपाही का खेल खेलने लगा है। तौबा है जो आगे से जो इसके साथ पान खाया। फिलहाल चलो, अब भजिये खा ही लेते हैं।
देखे अब फेसबुक क्या नए गुल खिलाता है। हमने भी सोच लिया जो होगा सो होगा। जब कहेगा कुछ लिखो तो लिख देंगे – चोर की दाढ़ी में तिनका।
                  - शशि पुरवार 

12 comments:

  1. :):) पोल खुलती नज़र आ रही है . बढ़िया व्यंग्य

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका ह्रदय से आभार sangeeta ji

      Delete
  2. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (01-10-2016) के चर्चा मंच "कुछ बातें आज के हालात पर" (चर्चा अंक-2483) पर भी होगी!
    महात्मा गान्धी और पं. लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती की बधायी।
    साथ ही शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  3. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल रविवार (02-10-2016) के चर्चा मंच "कुछ बातें आज के हालात पर" (चर्चा अंक-2483) पर भी होगी!
    महात्मा गान्धी और पं. लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती की बधायी।
    साथ ही शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा व्यंग

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका ह्रदय से आभार

      Delete
  5. गुदगुदी मचाता व्यंग्य बधाई शशि जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका ह्रदय से आभार

      Delete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. प्रशंसनीय

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अनमोल है। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। सविनय निवेदन है --शशि पुरवार

आपके ब्लॉग तक आने के लिए कृपया अपने ब्लॉग का लिंक भी साथ में पोस्ट करें
.



समीक्षा -- है न -

  शशि पुरवार  Shashipurwar@gmail.com समीक्षा है न - मुकेश कुमार सिन्हा  है ना “ मुकेश कुमार सिन्हा का काव्य संग्रह  जिसमें प्रेम के विविध रं...

https://sapne-shashi.blogspot.com/

linkwith

http://sapne-shashi.blogspot.com